Tata Nano 2025: एक समय ऐसा था जब भारत में मिडिल क्लास और लो बजट फैमिली का सपना भी गाड़ी पूरा किया करती थी, अब एक बार फिर से वही गाड़ी मार्केट में एंट्री करने को तैयार है। हम टाटा नैनो की बात कर रहे हैं, इसको दोबारा से लांच करने को लेकर इन दिनों जोरों- शोरों से चर्चाएं की जा रही है। आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
गाड़ी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर
टाटा नैनो अब सिर्फ सस्ती नहीं बल्कि बेहतरीन फीचर्स के साथ भी आने वाली है। कंपनी की तरफ से इसे इलेक्ट्रिक या अपडेटेड पेट्रोल वर्जन में लॉन्च करने की जानकारी दी जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत ढाई लाख रुपए के आसपास हो सकती है, ऐसे में फिर से आम आदमी की पहली पसंद यह गाड़ी बन सकती है। आज हम आपको इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और इसे कब तक लांच किया जाएगा, इस बारे में भी डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
कैसा मिलेगा डिजाइन
नई टाटा नैनो में आपको पहले से कहीं ज्यादा बढ़िया डिजाइन देखने को मिलने वाला है। यह पूरी तरह से मॉडर्न और स्टाइलिश होगी, न केवल अन्य गाड़ियों की तुलना में सस्ती होगी। बल्कि यह एक नए लुक में भी नजर आने वाली है। इस नई गाड़ी को यूथ और फैमिली दोनों को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया जा रहा है। अर्थात यह गाड़ी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी इसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।
मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
टाटा की तरफ से अभी तक नहीं नैनो को लेकर ऑफीशियली कोई भी बड़ा ऐलान नहीं किया गया है। खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से इसके पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वजन पर काम किया जा रहा है। पेट्रोल वर्जन की बात की जाए, तो इसमें 624 सीसी का इंजन साथ ही फॉर स्पीड मैनुअल या एम्टी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें आपको 25KMPL पर तक का माइलेज मिलने वाला है। इसके अलावा अगर इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के बारे में बातचीत की जाए तो 15 से 17 KG की लिथियम आयन बैटरी इसमें दी जा सकती है। एक बार चार्ज होने पर यह गाड़ी 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
कब तक होगी लॉन्च
टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है, साथ ही आपको इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली है। दावा किया जा रहा है कि मात्र 2-3 घंटे में 80 परसेंट गाड़ी चार्ज हो जाएगी।
नई टाटा नैनो में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो टच स्क्रीन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, पावर विंडो, रिमोट लॉक, पार्किंग सेंसर ड्यूल एयरबैग एंड्राइड ऑटो और ब्लूटूथ कनेक्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलने वाले हैं। हालांकि इसे कब तक लांच किया जाएगा इस बारे में ऑफीशियली अभी कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। जल्द ही इसको लेकर डिटेल शेयर की जा सकती है।